मोदीनगर।बस स्टैंड स्थित गांधी मार्केट में मार्शल प्रिंटिंग फ्लैक्स की दुकान में गुरुवार की सुबह भयंकर आग लग गई आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।गनीमत रही आग आसपास में बनी दुकानों तक नहीं पहुंची।मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों पहुच गयी और दमकल कर्मियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।गांधी मार्किट में मार्शल फ्लैक्स के नाम से पहली मंजिल पर दुकान बनी हुई है गुरुवार की सुबह दुकान मे अचानक आग लग गई आग लगने की जानकारी मार्किट के लोगो ने दुकान मालिक कृष्णपाल को दी किसी तरह दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना दी गयी।दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया एफएसओ मामचंद बड़ गुर्जर ने बताया अभी आग लगने के कारणों को पता नही चल पाया आग किन कारणों से लगी पता लगाया जा रहा है।दुकान स्वामी कृष्णपाल ने बताया आग लगने से 20 से 22 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।