मोदीनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों के हित में खाद सुरक्षा लाइसेंस शिविर का भी आयोजन किया। जिसमें फूड विभाग से संबन्धित अधिकारीगण को पंजीकरण उपरान्त लाईसेंस बनाएं।
कस्बा निवाड़ी में आयोजित किए गये शिविर की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल केजिला अध्यक्ष प्रीतम लाल ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में मोदीनगर विधायका मंजू शिवाच रही। निवाड़ी चेयरमैन पति कुलीराम ने कहा कि निवाड़ी के व्यापारी भी अब अपनी आवाज को कस्बे से लेकर जनपद तक उठा सकेंगे। मोदीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि हमारे निवाड़ी के व्यापारियों के लिए एवं उनके हितों के लिए व्यापार मंडल रात दिन तैयार हैं और सभी व्यापारियों के लिए हमेशा संघर्षशील रहेंगे। महामंत्री निर्दोष खटाना, गोविंदपुरी व्यापार मंडल अध्यक्ष हरेंद्र अरोड़ा, अमितेश जैन, सुबोध जैन, मनीष त्यागी, सौरभ त्यागी, पारुल त्यागी, हर्ष कश्यप, मुकुल साहनी, महेश वेद, संजीव शर्मा, अनुज मित्तल, आशु, मोहित सिंघल, शीलू कश्यप, तरुण सिंघल, मुकेश गर्ग, सुधीर त्यागी, इसरार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।