आजकल कोरोना महामारी की वजह से लोग दहशत में है इस बीमारी से डरना जरूरी है पर इसके साथ-साथ और भी बिमारिया है जिनको हम इस समय इतना सीरियस नहीं ले रहे पर उनकी वजह से भी काफी परेशानियाँ हो सकती है | इसी सम्बन्ध में मोदीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त डॉक्टर अंशुल चौधरी और डॉक्टर सोनिया चौधरी ने लोगो को कुछ बीमारियों के सम्बन्ध में सचेत रखने के लिए अपने सुझाव दिए | जैसे – बेचैनी होना, घबराहट होना, बार-बार हाथ धोने की आदत होना, किसी चीज़ को बार- बार चेक करना, आटिज्म होना, व्यवहार में परिवर्तन आना, किसी प्रकार के नशे की आदत होना जैसे शराब पीना, गांजा, चरस, यादाश्त में कमी आना जैसी कई बीमारी होना आदि का इलाज कराने के प्रति भी जागरूक होने की जरुरत है | और लोगो से इन्होने अपील की है की मोदीनगर स्वास्थ्य केंद्र में आकर मिले और समय रहते इनका इलाज कराये |