मोदीनगर। वन विभाग की भूमि पर वन विभाग के कर्मचारी द्वारा पौधों की सिंचाई के दौरान मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
थाना अन्तर्गत फरीदनगर में रोहित शर्मा के कहने पर क्षेत्रीय वन रक्षक द्वारा सिंचाई का कार्य किया जा रहा था, कि इसी बीच सिंचाई करते समय समशुदीन सैफी, आशिफ व एक व्यक्ति अज्ञात निवासी फरीदनगर द्वारा सरकारी आरक्षित वन विभाग की भूमि पर लगे पौधों की सिंचाई कार्य रोकने के लिए कहा कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर उपरोक्त असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट शुरू कर दी, और गाली गलौच करने लगे तथा हेलमेट से कई वार किये। बदमाशों ने चेतावनी दी कि यदि यहाँ पर पौधों में पानी देने आओगे तो मारपीट कर देंगे। घटना की रिपोर्ट थाना भोजपुर में लिखा दी गई है।