मोदीनगर। बागपत लोकसभा सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह से लगातार  पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों द्धारा पुल बनवाने की मांग की जा रही थी। सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह व उत्तर प्रदेश सेतु निगम के इंजीनियरों के साथ मौके पर पहुंचे व विधिवत् पुल बनवाने की घोषणा की।
सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह द्धारा बताया गया कि पुल के निर्माण के लिए शासन से 20 करोड रुपया स्वीकृत हो गया है और जल्द ही अब पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। उनका कहना है कि उस पुल के निर्माण से बागपत व मोदीनगर के लाखों लोग लाभांवित होंगे। अंग्रेजी शासन से ही लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा इस मौके पर डोलचा गांव में सांसद द्धारा ग्रामीणों को करोना किट का भी वितरण भी किया गया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने बताया गांव मतोर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी वहां पर विद्युत विभाग द्धारा गरीब लोगों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए थे, मौके पर ही विभाग के अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों के कनेक्शन जुड़वाए गए व उनकी अन्य समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर  बागपत सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष  वेदपाल उपाध्याय, सजय उपाध्याय, हरिओम शर्मा,  वरिष्ट नेता हरबीर सिंह सीकरी, निवाडी मंडल अध्यक्ष  विपीन त्यागी, ओमेंद्र त्यागी, विनोद यादव, गुलशन यादव, रवि गोस्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *