मोदीनगर। सरकार द्धारा लायें जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत मुल्तानीमल मोदी पीजी काॅलिज में वृहद स्तर पर पौक्धारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काॅलिज के प्राचार्य डाॅॅ0 पीके गर्ग के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।
शहर के प्रसिद्व मुल्तानीमल मोदी पीजी काॅलिज में रविवार को आयोजित हुए वृक्षारोण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डाॅ0 पीके गर्ग ने किया। महाविधालय परिसर के अतिरिक्त काॅलिज के शिक्षिकों व अन्य स्टाॅफ ने मिलकर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृक्षारोण किया। डाॅ0 पीके गर्ग ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत रविवार को करीब 258 पौधे रोपित किए गयें। उन्होंने बताया यह अभियान निरंतर जारी रहेंगा। अभियान को सफल बनाने में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी व पालिका का भी सहयोग महत्वपूर्ण रहा। इस अवसर पर डाॅ0 दीपक अग्रवाल, डाॅ0 राजपाल त्यागी, डाॅ0एमक्यू अंसारी, डाॅ0 वंदना शर्मा, डाॅ0 हरीश कुमार डाॅ0 हरीश कुमार, डाॅ0 एके मौर्य, डाॅ0 योगेन्द्र सक्सैना, डाॅ0 श्रीकान्त गौतम, डाॅ0 प्राची अग्रवाल, डाॅ0 दिनेश, डाॅ0 पूनम चैधरी, डाॅ0 गीतांजलि शर्मा, डाॅ0 दीपक शर्मा, डाॅ0 संजय मस्कारा, डाॅ0 राजकुमार सिंह, डाॅ0 अरूण सिंह आदि का सहयोग भी सराहनीय रहा।