मोदीनगर । विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने जीवन अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मुफ्त दवाईयां एवं पोषण किट वितरण किया।
विधायक ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार व महीने की प्रत्येक 9 तारीख को जीवन अस्पताल तथा हफ्ते में 2 से 3 दिन विधानसभा क्षेत्र में संपन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य यही है, कि गर्भावस्था बच्चे के जन्म के समय और स्तनपान के समय ज्यादा से ज्यादा देखभाल और साथ ही बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं सरकार द्वारा आर्थिक मदद का लाभ भी ले सकती हैं। साथ ही विधायक ने बताया कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स को निर्देशित किया जा चुका है कि कोविड-19 टीकाकरण कार्य के साथ स्वास्थ्य केंद्र की रूटीन ओपीडी सेवाएं निरंतर चलने चाहिए। आजकल चल रहे संचारी रोगों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ब्लॉक के माध्यम से तथा नगर पालिका के माध्यम से संचारी रोगों को मद्देनजर रखते हुए जहां भी कूड़ा स्थल, रुका हुआ पानी, तालाब के किनारे आदि में दवाई डाली जाए, जिससे मच्छर व अन्य कीटाणु खत्म किया जा सके और संचारी रोगों को बढने से रोका जा सके। बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को दवाई वितरित कराई जाए तथा संदिग्ध बुखार से पीड़ित व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।