मोदीनगर। प्रदेश के सिंचाई विभाग मंत्रालय के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के मोदीनगर के गांव बेगमाबाद रिश्तेदारी में आगमन की सूचना पाकर पहुंचे भाजपाईयों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में 2022 में योगी सरकार दोबारा सत्ता हासिल करेगी। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जुट जाने का आवाहन किया।
गांव बेगमाबाद में उनका स्वागत करने वालो में खरखौदा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश ठेकेदार, होती लाल, बुलाकी राम निवाड़ी चेयरमैन, सोनू खटीक, कार्तिक मुंडे, राजीव मुंडे, पप्पू मुंडे सुंदरलाल, लोकेंद्र त्यागी, अमित कराटे, बाबूराम शर्मा, मंगत राम, अजीत आदि लोग उपस्थित रहे।
