मोदीनगर पालिका प्रशासन द्वारा मच्छरों आदि की रोकथाम हेतु अभी तक भी फॉगिंग आदि नहीं कराई गई है। पालिका प्रशासन द्वारा फागिंग ने कराए जाने के कारण क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। और डेंगू जैसी संचारी रोग अपने पैर पसार रहे हैं।
पालिका प्रशासन पर फागिंग ने कराए जाने के यह आरोप डॉ सपना मेमोरियल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व्यापारी नेता प्रिंस कंसल द्वारा लगाए गए हैं। प्रिंस कंसल ने बताया कि संचारी रोगों के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर फागिंग कर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव आदि कराए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। किंतु मोदीनगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक भी क्षेत्र में फागिंग के जरिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं कराया गया है। पालिका की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता को डेंगू आदि जैसी बीमारियों की शक्ल में भुगतना पड़ रहा है। प्रिंस कंसल ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को दो बार पत्र लिख कर पालिका प्रशासन द्वारा बरती जा रही इस लापरवाही के बारे में अवगत कराते हुए अतिशीघ्र फॉगिंग कराए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जिसका जवाब भी उनके पास आया हुआ है। उसके बावजूद पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक भी क्षेत्र में फागिंग नहीं कराई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पालिका प्रशासन द्वारा शीघ्र ही फॉगिंग ने कराई गई तो वे क्षेत्र वासियों के साथ आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।