दिव्यांगों व बुजुर्गो सहित अन्य कई संगठनों ने एनसीआरटीसी प्रबंधकों से मांग की है कि निकट भविष्य में मोदीनगर में चिन्हित तीन अति व्यस्ततम व भीड़भाड़ वाले स्थानों रेलवे रोड, बस अड्डा व मोदीनगर- हापुड़, निवाड़ी का अति व्यस्ततम राज चौपला पर बनने वाले तीनों प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज को जनउपयोगी बनाने हेतु दिव्यांगों, बुजुर्गो व महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें स्वचालित सीढ़ीयुक्त (एक्सेलेटर युक्त) बनाया जाए ताकि वे सभी उनका सुगमता पूर्वक सदुपयोग कर सकें।

वरिष्ट नागरिक संस्था के अध्यक्ष रकम सिंह, महामंत्री जयकिशन गोयल, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल गुप्ता व संरक्षक मंडल के सदस्य हाजी शाहबुद्दीन, मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद पंत, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डीसी शर्मा, आरपी गौड, एसके जैन, बुजुर्ग कवि रामकुमार गुप्ता, डाॅ0 हरिदत्त गौतम, पूर्व सभासद राजकुमार खुराना, पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अजय ग्रोवर, राजकुमार ढींगरा, शशिप्रभा, मंजू शर्मा, क्रांति त्यागी सहित अन्य कई बुजुर्ग महिलाओं आदि ने जिला प्रशासन, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक व एनसीआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स आदि का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि जिस प्रकार मोहननगर चैराहे पर एक्सेलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज बनाया गया है, ठीक उसी प्रकार मोदीनगर में भी बनने वाले तीनों एफओबी को स्वचालित सीढ़ी युक्त बनाया जाए, तभी वे उद्देश्यपूर्ण जनोपयोगी सिद्ध होंगे, अन्यथा वे महज शोपीस बनकर रह जाएंगे, क्योंकि दिव्यांगों, 65-70 वर्षीय बुजुर्गो, महिलाओं व सामान लेकर चलने वाले अन्य लोगों के लिए पुलों पर चढ़ना उतरना टेढ़ी खीर साबित होंगे। सेवानिवृत्त रक्षा विभाग से जुड़े दिनेश चंद शर्मा, रतन सिंह पुनिया, ब्रजभूषण अग्रवाल, संतप्रसाद प्रेमी आदि ने भी उपरोक्त मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि हाईवे पर बढ़ते यातायात भार एवं तेज गति से दौड़ते वाहनों के चलते अति व्यस्ततम हाईवे को पार करना बड़ा जोखिम का काम है। आए दिन प्राणघातक सड़क हादसे भी हो रहे हैं। इसके लिए आवश्यक है कि तीनोंएफओबी को स्वचालित सीढ़ी युक्त बनाया जाए, ताकि लोग अधिक से अधिक लाभांवित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *