मोदीनगर । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने एसडीएम आदित्य प्रजापति को ज्ञापन देकर गत दिनों क्षेत्र मेंं लगातार हुई बारिश से धान की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की ।
देवेंद्र चौधरी ने एसडीएम को बताया कि गत दिनोंं क्षेत्र में लगातार कई दिनों तक तेज बारिश रही। इस प्राकृतिक आपदा से जिले के किसानों को धान की फसल में भारी नुकसान हुआ है । इस नुकसान से किसान की दयनीय स्थिति हो गई है । देवेंद्र चौधरी ने एसडीएम से कहा कि ज्ञापन के माध्यम से इस प्राकृतिक आपदा से फसलों को जो नुकसान हुआ है उस नुकसान से प्रदेश की राज्य सरकार को अवगत करा कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। इस मौके जयदीप सिंह, सत्यप्रकाश,नितिन,पारुल त्यागी, डीके शर्मा व रविंद्र आदि मौजूद रहे।