मोदीनगर में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली मेरठ मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वही वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ा। सड़क पर जाम की स्तिथि पैदा न हो उसके स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए थे। पुलिस राजचोपले, सौंदा रोड, बस स्टैंड सहित हाइवे से जुड़े अन्य कटो पर तैनात रही। पुलिस दिन भर लोगो को जाम से निजात दिलाए जाने को लेकर प्रयास करती रही।