गिन्नी देवी मोदी कन्या महाविद्यालय में स्वाधीनता के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जा रहा अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम अध्यक्षा प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल जी ,कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर सारिका पांडे ने महाविद्यालय की शिक्षिका डॉक्टर ऋषिका पांडे चित्रकला विभाग, श्रीमती नूतन सिंह राजनीतिक विज्ञान विभाग के साथ छात्रों के मध्य योग को विश्वविख्यात बनाने में भारत के योगदान को विस्तार से बतायाl
चित्त की वृत्तियों का निरोध ही योग है । योग शारीरिक व मानसिक व्रतियों का निवारण कर स्वस्थ शरीर का विकास करता है। योग नकारात्मकता को दूर करता है, इंद्रियों पर नियंत्रण करना सिखाता है । योग रोग नाशक शक्ति का विकास करता है ।
छात्राओं को योग के द्वारा जीवन जीने की कला व वर्तमान परिपेक्ष में योग की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बतायाl कार्यक्रम में महाविद्यालय की कई छात्रों ने भाग l