मोदीनगर। रविवार की सुबह काली घटाओं के कारण सूरज की किरणें जमीन पर नहीं उतर सकीं। काली घटाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के बाद सुबह नौ बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद 11 बजे तेज बारिश होने लगी। इस मौसम में भीगने से बीमार होने की संभावना हो देखते हुए राहगीर जहां.तहां रुक गए। विशेषज्ञों ने तेज गरज के साथ बारिश की संभावना जताई थी। इसका असर सुबह से ही देखने को मिला। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कल भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। एक से दो हल्की बारिश भी हो सकती है।
त्यौहारी सीजन में मौसम खराब होने से बाजारा मंदा पड़ने के आसार हैं। वहीं किसानों को इस बारिश से भारी नुकसान हो सकता है। खेतों में धान की फसल कटी हुई है। इससे धान की फसल भींगने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इस बार मानूसन की विदाई के बाद भी कई बार बारिश होने से नगर पालिका क्षेत्र मोदीनगर में सीवरेज पाईपलाइन निर्माण कार्य के दौरान जर्जर हो चुकी शहरभर की सड़कों का काम भी शुरू नही हो पाया है। जिससे लोगों में खासी नाराजगी है।
बताया जा रहा है कि शीघ्र ही जल निगम द्वारा पाईपलाइन ड़ालने के दौरान खराब हुई सड़कों के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने वाला था, लेकिन अब बारिश होने से नुकसान को देखते हुए यह काम भी प्रभावित हुआ। बाजार में खरीदारी करने के लिए इन दिनों अच्छी भीड़ है। करवाचैथ की तैयारियों को लेकर महिलाएं बाजार निकल रहीं हैं। बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। इससे लोगों को दिक्कत हुई। बारिश से कई जगह हल्का जलभराव भी हो गया