मोदीनगर। गांव औरंगाबाद गदाना में मंडलीय सांख्यिकी अधिकारी द्वारा धान की फसल का क्रॉप कटिंग सर्वें किया गया।
तहसील क्षेत्र के गांव औरंगाबाद गदाना में मंडलीय सांख्यिकी अधिकारी एसपी नैन, जिला सांख्यिकी अधिकारी सुशील गौतम व राजस्व टीम लेखपाल मुकेश गोस्वामी के साथ धान की फसल का क्रॉप कटिंग सर्वे किया। टीम द्वारा क्रॉप कटिंग कराई गई। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही फसल पैदावार का निर्धारण किया जाता है। इस मौके पर महिला किसान प्रेमलता नेहरा भी मौजूद रही।