भाजपा सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह द्वारा कोरोना वायरस किट का विधानसभा क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है, उसी क्रम में बुधवार को सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, मण्डल प्रभारी रोहित अग्रवाल, नितिन द्वारा संयुक्त रूप से पत्रकारों को किट का वितरण किया गया किट में सैनिटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर व थर्मामीटर थे।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस से समाज को विजय दिलवाने में पत्रकारों की एक बड़ी भूमिका है, पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए अग्रिम पंक्ति में रहकर लोगों को जागरूक किया है व लड़ाई लड़ने में सामाजिक संगठनों को भी जागरूक किया है।
इस मौके पर हरवीर सिंह, वीरपाल सिंह के अतिरिक्त पत्रकारों में राकेश शर्मा, अनिल वशिष्ठ, योगेेश गुप्ता, चंद्रशेखर त्यागी, दीपक त्यागी, संदीप चैहान, सर्वेश शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अरूण वर्मा, अनिल गौतम, अनिल त्यागी, राजीव कुमार, राजकुमार शर्मा, बिजेंद्र भारती, सुनील शर्मा, बिट्टू पंडित, जितेंद्र, अनिल मित्तल, अय्यूब, अनवर खान, विनय अग्रवाल, रमेश निर्वाल, मनोज नेहरा, धनकुमार रुहेला, राशु मालिक, शिवदेव करन आदि को कोरोना से सुरक्षा हेतु किट का वितरण किया गया।