भाजपा के बागपत सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह के मोदीनगर सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी द्वारा कोरोना वायरस योद्धाओं को किट वितरण करने के क्रम में शनिवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धाओं के लिए किट का वितरण किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना से मिलकर कोरोना काल में उनके विभाग द्वारा जान को जोखिम में डालकर जो क्षेत्र के लोगों की सेवा की है, उनका धन्यवाद किया व नगरीय एंव ग्रामीण क्षेत्र के सर्किल में आगामी तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए तैयार रहने की तैयारियों को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए उनको किट भी वितरित की गई।
इसी क्रम में गांव कलछीना में भाजपा नेता डॉ0 उपेंद्र आर्य व उनकी पत्नी डॉ0 अनिला आर्य को भी गांव में किट वितरण करने के लिए दी गई। गांव शकूरपुर के प्रधान महेश चैधरी व फजलगढ़ के प्रधान पति मोदी चैधरी को किट दी गई। इस मौके पर विंनोद गोस्वामी ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार विधानसभा क्षेत्र के गांवों, नगर पालिका व अन्य क्षेत्रों में काम कर रहें कोरोना योद्धाओं को भी तीसरी लहर में कोरोना से मुकाबला करने के लिए किट का वितरण किया जा चुका है।