मोदीनगर। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को ब्याज सहित कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन (अतिरिक्त) उपजिलाधिकारी को सौपा।
सोमवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान विभाग के महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी (अतिरिक्त) शालिनी अग्रवाल से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मोदी शुगर मिल से वर्ष 2019-20 के बकाए पर ब्याज लगभग 22करोड 70लाख जो अभी तक नहीं दिया है के गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग की।
बताते चले कि पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान नहीं होने के कारण सरकार ने मोदी शुगर मिल की आरसी जारी की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी द्धारा गन्ना किसानों के बकाए पर ब्याज तय कराया गया था, जो समय लगभग 26 करोड था। मिल द्धारा ब्याज का लगभग 3 करोड 30लाख रूपए का भुगतान किया गया है। 22 करोड़ 70 लाख रुपए अभी तक नहीं मिले हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि 2020-21 का ब्याज का भुगतान व 2020-21 के गन्ना मूल्य भुगतान को शीघ्र कराया जाए। चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाही नही की गई तो कांग्रेस पार्टी आगामी 5 जुलाई को तहसील पर धरना प्रदर्शन व महापंचायत करेगी। प्रतिनिधि मंडल में मनीष शर्मा, अशोक शर्मा, संजय शर्मा, प्रिंस कुमार ,अरुण शर्मा, दीपक कुमार प्रजापति, अरुण कुमार, चांद वीर सिंह, नंदकिशोर शर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, दीपक कुमार आदि मौजूद रहें।