मोदीनगर पाइपलाइन मार्ग स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान एकलव्य पब्लिक स्कूल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।
एकलव्य पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ रूपा रानी त्यागी एवं उप प्रधानाचार्य विकास त्यागी द्वारा संयुक्त रूप से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रधानाचार्या डॉ रूपा रानी त्यागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर महात्मा गांधी ने देश को स्वतंत्र कराया और देशवासियों को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए ही प्रेरित किया। महात्मा गांधी ने शोषित, वंचित तथा मजदूर तबके के लोगों के उत्थान हेतु सदैव संघर्ष किया था। इसलिए हम सभी उन्हें राष्ट्रपिता के संबोधन से पुकारते हैं। डॉ रूपा रानी त्यागी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईमानदारी के पर्याय लाल बहादुर शास्त्री ने जीवन पूर्णतया सादगी के साथ बिताया। किंतु सादगी के साथ ही उनके भीतर आत्मविश्वास भी कूट-कूट कर भरा हुआ था। और अपने प्रधानमंत्रीत्व कार्यकाल में उन्होंने देश हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के बीच कविता, भाषण, फैंसी ड्रेस, सामूहिक नृत्य, रैंप वॉक, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में अजवाइन सैफी ने प्रथम स्थान एवं प्राची मुकरियां ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में नैना ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय एवं खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन शर्मा, गीतांजलि यादव, दीप्ति, रेखा सिंह, दीपा तोमर, दशरथ मलिक एवं मोनिका का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *