मोदीनगर। नगर की लंकापुरी कॉलोनी में (12) वर्षीय कक्षा छह का छात्र संदिग्ध परिरिस्थतियों में लापता हो गया। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश श्ुारू कर दी है।
कॉलोनीवासी राशिद अपने परिवार के साथ रहता है। उनका (12) वर्षीय पुत्र सुभान कक्षा छह का छात्र है। गुरुवार को सुभान स्कूल नहीं गया तो राशिद ने उसे डांट दिया था। पिता की डांट से नाराज होकर वह घर से निकल गया। जब वह शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश श्ुारू की। काफी तलाश करने के बाद भी जब छात्र नहीं मिला तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।