मोदीनगर के बलवंतपुरा में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने के आभूषण व कीमती सामान पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। यही नही चोर घर मे रखा राशन तक चुरा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार आशु अपनी पत्नी के साथ सीकरी स्तिथ बलवंत पुरा कालोनी में रहता है। वह तीन दिन पहले अपनी पत्नी को साथ लेकर मेरठ अपने पिता से मिलने के लिए गया हुआ था। वीरवार की सुबह उनको घर का ताला टूटा होने की जानकारी मिली।जिसके बाद परिजन मोदीनगर वापस आ गए। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को चोरी होने की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक घर मे रखे सोने चांदी के पजेवरात सहित लाखो रुपए के कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित के पिता केपी सक्सेना ने चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है। थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने पीड़ितों को जल्दी ही घटना का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया।