चाइल्ड लाइन के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि गोविंदपुरी चौकी प्रभारी राजेश बाबू ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चाइल्ड लाइन मोदीनगर के केंद्र समन्वयक भोतेंद्र कुमार ने बताया महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित व चाइल्ड इंडिया फाउंडेशन के निर्देशन में एक प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था आशा द्वीप फाउंडेशन द्वारा संचालित मोदीनगर में चाइल्ड लाइन का सब सेंटर 18 जून 2018 को प्रारंभ हुआ. चाइल्ड लाइन 1098 की सभी सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क है 24 घंटे कार्य करती है। जिसके माध्यम से अनाथ, बाल विवाह, बाल श्रमिक या भिक्षावृत्ति में लिप्त, गुमशुदा, घर से भागे बच्चों की मदद की जाती है। मोदीनगर उसके आसपास के बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा चाहने वाले 0 से 18 वर्ष आयु का कोई भी बच्चा संकटग्रस्त या भूखा दिखाई दे तो कोई भी व्यक्ति किसी भी फोन से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड 1098 पर कॉल कर सकता है। हमारी चाइल्ड लाइन टीम शीघ्र ही मदद के लिए तैयार रहती हैं कोरोना संकट की इस घड़ी में चाइल्ड लाइन की टीम बच्चों के अधिकारों की रक्षा के प्रति कृति संकल्प है।
भोतेन्द्र कुमार ने बताया कि चाइल्ड लाइन टीम द्वारा वर्ष 2018-19 मे 166 केस वर्ष 2019-20 में 369 केस व 2020 -21 मे 468 केसों में बच्चों की मदद की है। कोरोना महामारी के दौरान चाइल्ड लाइन शाखा ने 30 परिवार के 78 बच्चों को आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन, चाय पत्ती आदि देकर मदद की इसके अलावा करीब 150 बच्चों के परिवारों को सरकार से राशन दिलवाने में सहायता की। इस मौके पर पुलिस के अन्य स्टॉप व चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य कपिल पांचाल, सचिन धामा, स्वाति पांडे व वसुधा उपस्थित रही।