मोदीनगर। मामूली बारिश ने ही जल निगम की पोल खोलकर रख दी। जहां जहां दिल्ली-मेरठ हाईवे के अलावा विभिन्न काॅलोनियों को जाने वाले रास्तों पर भी दोनों तरफ जल निगम द्वारा सीवरेज पाइपलाइन ने लिए खुदाई की गई ओर मेनहाल बनाए गए थे, उनमें से अधिकांश जगहों पर सड़क धंस गई। कई दोपहिया वाहन चालक जहां गिरकर घायल हो गए, वहीं, कार व ट्रक भी धंस गयें।  जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
जल निगम द्वारा करीब गत तीन वर्ष पूर्व से शहर में सीवरेज पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली-मेरठ हाईवे के दोनों व शहर की विभिन्न काॅलोनियों में भी जगह-जगह कार्यदायी संस्था ने मैनहोल बनाए हैं। इसके बाद वहां सड़क भी बना दी गई थी। दो दिन से रूक रूककर हो रही बेमौसम मामूली बारिश ने जल निगम की कारगुजारियों की पोल खोलकर रख दी। दिल्ली- मेरठ मुख्य मार्ग स्थित गोविन्दपुरी की उपकाॅलोनी सुचेतापुरी अग्रसेन पार्क के सामने जाने वाले मुख्य रास्तें पर करीब दस फीट गहरी सड़क धंस गई है। इससे वहां गहरा गड्ढ हो गया है। आने -जाने वाले लोगों को जंहा भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वही, रात में कई दोपहिया वाहन चालक गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। इसके अलावा गोविन्दपुरी महर्षि दयानन्द इंटर काॅलिज मार्ग पर सड़क धस जाने से एक ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। गुरूवार की दोपहर किसी तरह क्रेन मंगाकर ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इसकं अलावा सिखैड़ा रोड, गोविन्दपुरी, हरमुखपुरी, देवेन्द्रपुरी, दलीप पार्क, मुख्य मार्ग आदि कई स्थानों पर मामूली बेमौसम बारिश के बाद सड़के धंस जाने से लोगों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है ओर हादसें हो रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाॅ0 दीपा त्यागी कहती है कि जल निगम की इस लापरवाही की पोल खोली जायेंगी। प्रशासन के आलाधिकारियों से शिकायत की जायेंगी कार्रवाही ना होने की दशा में बड़ा आंदोलन होगा ओर कार्यदायी संस्था द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग करने के मामले में जांच की मांग की जायेंगी। इससे प्रमाणित होता है कि सीवरज निर्माण कार्यों में घटिया दर्जें की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है। जल निगम के अधिकारी अमीरउल हसन का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। सड़क में हुए गड्ढों को जल्दी की  भरवाये जाने काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *