आज दिनांक 23/01/2021 के दिन स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में गिन्नी देवी मोदी महिला महाविद्यालय में मनाया गया।
इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में वृक्षारोपण का कार्यक्रम महाविद्यालय में स्थापित इको क्लब तथा आईक्यू एसी के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर मीनू अग्रवाल ने छात्राओं को सुभाष चंद्र बोस के जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से बताएं।
एन एन एस प्रभारी डॉ ऋषि का पांडे तथा श्रीमती नूतन सिंह ने छात्रायों से एनएसएस के संबंध में भी प्रकाश डालते हुए चर्चा की तथा सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलते हुए देश की आन बान पर निछावर होने की अपील की। आगे बताते हुए कहा कि नेता जी का जीवन हर भारतीय के लिए अनुकरणीय है।
नेताजी की आजाद हिंद फौज के विषय में भी छात्राओं को बताया। नेताजी देशभक्त के रूप में पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं।
स्वयं सेविकाओं ने भी नेता जी के ऊपर स्वरचित कविता पाठ किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर ऋषिका पांडे और श्रीमती नूतन सिंह ने किया।
इस अवसर को यादगार बनाते हुए महाविद्यालय में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया । इसमें लगभग 89 छात्राओं ने भाग लिया तथा खेल विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सारिका पांडे, इतिहास विभाग की मिस रश्मि चौधरी, कार्यालय अधीक्षक श्री रविंद्र कुमार जी, श्री राम अवतार श्री लाल मणि तिवारी और श्री रामदयाल का सहयोग सराहनीय रहा।
तनु शर्मा, गायत्री, तनु चौधरी, तनु रानी, रानी पांडे, साक्षी शर्मा आदि छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।