मोदीनगर। कभी बसपा के टिकट से पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी बसपा नेत्री डाॅ0 पूनम गर्ग ने अब बसपा को अलविदा कहते हुए राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। उन्होंने दिल्ली में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी से मुताकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
शहर की प्रसिद्व महिला चिकित्सक डाॅ0 पूनम गर्ग ने दो बार नगर पालिका परिषद् का बसपा से चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों बार ही उन्हे पराजय का मुहं देखना पड़ा। आखिर समीकरणों को मद्देनजर रखते हुए गुरूवार को डाॅ0 पूनम गर्ग ने दिल्ली में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। यंहा वापस लौटने पर रालोद के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया है