मोदीनगर। जैसे जैसे विधान सभा चुनावों के दिन जनदीक आते जा रहे है, वैसये वैसे वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेप्द्र रावत भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में किसी तरह की कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ने के मूंड में है। उन्होंने अभी से ही प्रयास तेज करते हुए भाजपा के कुनबे को ओर अधिक बढ़ायें जाने की कवायद तेज कर दी है ओर आये दिन किसी ना किसी को जिम्मेदारी दिलाने का काम कर रहे है।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा शहर उपाध्यक्ष पर गौ सेवक युवा नेता गौरव राठी को शहर उपाध्यक्ष व भोजपुर मण्डल युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर विकास शर्मा के मनोनय होने पर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व पुष्पेन्द्र रावत ने उनका जोरदार स्वागत कर भाजपा की नितियों को जन-जन तक पंहुचायें जाने का आहवान करते हुये दोनों युवा नेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रशांत भदोला, सुनील सैदपुर, आकाश शर्मा, आदित्य निर्वाल, चंदन विधापुर, दीपांशु पंडित, उमंग दहिया, पंकज पलोता, गौरव भटजन, प्रमोद राठी, प्रवीण नागर, सचिन शर्मा, प्रिंस राठी आदि मौजूद रहें।