मोदीनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनियुक्त अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष द्वारा किदवई नगर में एक अल्पसंख्यकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों की संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने अपनी हिस्सेदारी दिखाते हुए भाजपा में अपनी आस्था व्यक्त की।
अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर अध्यक्ष मौ0 इसरार सैफी के कार्यालय के उद्घाटन मौके पर आयोजित एक परिचय बैठक में हिस्सा लेने पंहुचे मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल व जिला महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा ने मुस्लिम समाज को पार्टी से जुड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं जन कल्याण के लिए लाई जाती हैं। जिनमें जाति व धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता। सभी लोगों को समान रूप से सभी योजनाओं का लाभ मिलता हैं। मौजूद अल्पसंख्यक लोगों ने अवगत कराया कि यंहा भी आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है। उन्होंने मोदी व योगी की योजनाओं की जमकर प्रशंसा की। समाज के वक्ताओं ने कहा कि गतवर्षाें पूर्व एक मिथक जो लोगों के मन में डाल दिया गया था, कि भाजपा सरकार में मुस्लिम समाज को डरने की जरूरत है ऐसा कुछ भी मुस्लिम समाज ने पिछली 7 साल की केंद्र सरकार व साढ़े 4 साल के प्रदेश सरकार के कार्यकाल में महसूस नहीं किया। लोगों ने एकमत सये भाजपा की विजयी बनाने के नोर लगायें ओर मोदी योगी जिंदाबाद कहा। इस मौके पर महेश तायल, जीत सिंह, हेमंत पालीवाल, संजीव शर्मा, रोहित सक्सेना, मास्टर रियाजुद्दीन रंगरेज, शाहनवाज, सलीम, आफताब, मोहम्मद हाफिज, अयूब ठेकेदार, जमालु ठेकेदार, शाहरुख, मुस्ताक रंगरेज, रहीसुद्दीन राणा, साबिर सैफी, इसरार रंगरेज, इकरामुद्दीन सैफी आदि मौजूद रहें।