मोदीनगर। भारतीय जनता पार्टी विधान सभा मोदीनगर की परिचय बैठक का आयोजन जिला प्रभारी के नेतृत्व में हुआ।
आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पंहुची जिला प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कर्दम ने पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त कर उनका मार्गदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने पदाधिकारियों को चुनावों की तैयारियों में जुट जाने व पार्टी की नितियों व विचार धारा को जनजन तक पंहुचायें जाने का आहवान किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री नवेंद्र गौड ने किया। इस दौरान समस्त जिले के पदाधिकारी, विधायक, ब्लाक प्रमुख, चेयरमैन, मंडल प्रभारी व मंडल अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।