कोरोना की दूसरी लहर के चलते अनलाॅकडाउन होने को लेकर क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने मोदीनगर पालिका व देहात क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने, शनिवार व रविवार को बाजार बंद रहने पर पूर्णतया सैनेटराइज कराने पर जोर दिया है। इतना ही नही उन्होने कहा कि जिस वार्ड या प्रमुख बाजार में साफ सफाई व्यवस्था दूरूस्त पायी जायेगी। उस क्षेत्र के सफाई नायक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी की मौजूदगी में विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, पालिका चेयरमैन ने शहर की गांधी मार्केट एवं रुक्मणी मार्केट का निरीक्षण किया। साथ ही कई समस्याओ को भी सुना।
निरीक्षण के दौरान सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई का कार्य ठीक प्रकार से किया जाए तथा वहां पर उपस्थित दुकानदारों से भी अपील की अपने आसपास की जगह पर सफाई रखें। उन्होने शनिवार व रविवार को बाजार बंदी के दौरान सैनेटराइज करने पर भी जोर दिया। गांधी मार्किट व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा सहित कई व्यापारी नेताओ ने सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी के समक्ष मार्किट में निकासी व पार्किग की व्यवस्था ठीक ना होने, किराये की वृद्धि को लेकर रोष जाहिर किया।
जिस पर विनोद गोस्वामी ने कहा कि शीघ्र ही सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह के हस्तक्षेप से इस समस्या का हल कराया जायेगा। उन्होने रूकमणी मार्किट के ठेली पटरी वालांे की समस्या को लेकर भी व्यापारियो की मांग पर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी से वार्ता कर सुलझाने का आश्वासन दिया। जल निगम की कार्यप्रणाली को लेकर उन्होने कहा कि 15 जून तक किये गये पूरे कार्यो का विवरण व मियाद की जानकारी लेकर वे सांसद को अवगत करायेंगे। इस दौरान विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने मार्केट में उपस्थित दुकानदारों एवं ग्राहकों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की।