मोदीनगर। गोविंदपुरी में भाजपा जिला महामंत्री नवेंद्र गौड़ के तत्वधान में युवाओं की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुय भाजपा नेता नवेंद्र गौड़ ने युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ-साथ कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया। कार्यक्रम में निशांत गौड़, पूर्व जिला महामंत्री भाजयुमो विजय ठाकुर, विपुल शर्मा, अनुभव कश्यप, कुणाल कौशिक, शुभम सक्सेना, बीडीसी अक्षय चैधरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी युवा अत्यंत उत्साहित थे सभी ने जिला महामंत्री नवेंद्र गौड़ के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनवाने का संकल्प लिया।