मोदीनगर। एक युवक की अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।
महेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी रजनीश कुमार (30) वर्ष पुत्र रघुवर परिवार के साथ रहते थे। वह बिजली का काम करके परिवार का लालन पालन कर रहे थे। शनिवार शाम वह गाजियाबाद से वापस मोदीनगर आ रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर खंड विकास कार्यालय से आगे मलिक नगर कॉलोनी के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। जिस कारण बाइक सवार युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।