भोजपुर पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे पति को भोजपुर के फरीदनगर गेट से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने हत्यरोपी की निशानदेही पर महिला की बॉडी को ग्राम देहरा के जंगल से बरामद कर हत्या का खुलासा कर दिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मृतका के पति सद्दाम हुसैन को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ़्तार किए गये आरोपित सद्दाम हुसैन ने पुलिस को बताया कि आए दिन के झगड़े से परेशान होकर उसने अपने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी योजना के मुताबिक़ 31 अगस्त 2020 को अपनी पत्नी को बाजार से सामान दिलवाने का बहाना बना कर अपने साथ देहरा के जंगल मे ले गया था जिसके बाद आरोपी ने मौका पाकर अपनी पत्नी रेशमा का गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया और शव को पास के ही एक जंगल में झाड़ियों में छुपा दिया।
पुलिस ने आरोपित सद्दाम हुसैन पुत्र अफसर हुसैन निवासी नाहली के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आगे की कार्यवाही कर रही है ।