मोदीनगर। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 27 सितंबर को भारत बंद के आवाहन पर भाकियू ने तहसील पर प्रदर्शन कर तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौपा।
27 सितंबर को भारत बंद को अपना समर्थन दिए जाने की घोषणा करते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तहसील पंहुचकर किसान नेताओं ने प्रदर्शन कर तहसीदार श्रीप्रकाश सिंह को महामहीम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौपा। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों पर फिर से बातचीत शुरू करने और तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने का अनुरोध किया है। उन्होने कहा कि 300 दिन से चल आ रहे आंदोलन को लेकर सरकार ने चुप्पी साध रखी है। जिसके क्रम में ही 27 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद की भी तैयारियां की जा रही है। भाकियू की ओर से मंडल उपाध्यक्ष सतेद्र त्यागी, जिला प्रभारी जय कुमार मलिक ने संयुक्त रूप से बताया कि बंद को सफल बनाने के लिये कर्मचारी संघों, कारोबार संघों, कर्मचारियों और छात्र संघों, महिला संगठनों, ट्रांसपोर्टर संगठनों को शामिल किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालो में पप्पी नेहरा, पवन कुमार उर्फ लाला, वेदपाल मुखिया, मनोज त्यागी, जयवीर गुर्जर,विनीत त्यागी, मनोज त्यागी, संदीप कुमार खिमावती, आदेश त्यागी, गौरव काकडा, नरेंद्र कुमार, सलमान खान, अतुल कुमार, सबोद त्यागी, श्यामवीर सिंह, आदि लोग मोजूद रहे।