मोदीनगर। अमोघ मार्शल आर्ट के तत्वावधान में बेल्ट एजाम कराया गया। जिसमें खिलाडियों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
एग्जाम के मुख्य आयोजक एंव अमोघ मार्शल आर्ट के निदेशक मुकेश सिद्धार्थ ने बताया कि सेन्टर के सभी खिलाडियों का टेस्ट कराया गया। जिसमें सिर्फ तीन सीनियर खिलाडियों ने ही टेस्ट फाइनल कर बेल्ट एग्जाम में भी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर पास किया। एग्जाम देने वाली खिलाडियों में कु0 वैष्णवी नागर ने ब्लू बेल्ट द्वितीय, कु0 काजल सरोलिया व कु0 अवनि ने ग्रीन बेल्ट के लिए एग्जाम पास किया। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षक सेंसई नीलू वर्मा, मुख्य अतिथि विनोद कुमार सभासद, मिशन सुरक्षा परिषद् के मंडल स्तर के पदाधिकारी मदनपाल भारती, अमन सिंह आदि ने खिलाडियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। टेस्ट देने वाले खिलाडियों में मिताली, मानवी, शुभांगी, विदाद, कृष्णा आदि का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। इस अवसर पर पूनम शर्मा व गीता नागर अनेक अभिभावक मौजूद रहे ।