मोदीनगर। शारदीय नवरात्र का शुभारंभ गुरुवार से हो गया। घर से लेकर मंदिरों में कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति जलाई गई। नौ दिनों तक अनवरत जलने वाली माता दुर्गा की स्तुति में अखंड ज्योति जलाकर हवन, पूजन किया गया। मंदिरों में माता के दर्शनों को सुबह ही लंबी कतारें लग गईं। दोपहर 12 बजे तक मंदिरों में भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर श्रृंगार, फल, फूल और प्रसाद अर्पित किए।
बाजारों में नवरात्र की भीड़ दिखाई दी। मंदिर व घरों में अंबे तू जगदंबे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, आरती उतारी और परिवार की खुशहाली के लिए मनोतियां मांगी। प्राचीन महामाया सीकरी देवी मंदिर में तड़के से ही दूर दराज से लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर के बाहर भी पूजा की दुकानें सज गई हैं। मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए दोपहर तक खुले रहे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही।
नवरात्र में बाजार भी गुलजार
पितृपक्ष में खरीदारी बहुत कम थी लेकिन, नवरात्र शुरू होते ही सर्राफा कारोबार से लेकर कपड़ा बाजार दमक उठा। कोरोना के बाद इस नवरात्र में बाजार को गुलजार देखकर लग रहा है कि अब कोरोना की मार का असर बाजार पर नहीं है। पहले जैसी भीड़ है और कई प्रतिष्ठानों को ग्राहकों के स्वागत के लिए सजाया गया है।