संस्कृतभारती संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मोदीनगर के आर्यसमाजमंदिर तिबड़ा रोड़ में 27-03-2021 शनिवार को संस्कृत गीतों के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया । जिसमें संस्कृतभारती संगठन के जिला संयोजक गोपाल जी और सह संयोजक अंकित जी द्वारा होलिका महोत्सव के संज्ञान में चर्चा की गई । जिला प्रचार प्रमुख मनीष जी द्वारा संस्कृत गीत गाये गयें और कार्यक्रम का आरंभ जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख एवं बालकेन्द्र प्रमुख सचिन जी के द्वारा अतिथियों के परिचय से हुआ । जिला संपर्क प्रमुख उदय चन्द झा महोदय जी के द्वारा ढोलक की थाप पर होली के गीतों द्वारा कार्यक्रम को आनंदमय किया । मोदीनगर के गिन्नी देवी मोदी संस्कृत विद्यापीठ से आए हुए नगर संपर्क प्रमुख दामोदर जी के द्वारा होलिका पर्व से संबंधित संस्कृत श्लोक गाये गए । जिला शिक्षण प्रमुख शशीकान्त जी और संस्कृतभारती कार्यकर्त्री छवि जी ने भी होली मिलन समारोह में अपने संस्कृतमय विचारों को व्यक्त किया ।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

मिलन समारोह में संस्कृतभारती संगठन के कार्यकर्ता विपिन राठी , शुभम जी , पलक , अवनिका ,मनसा , प्रिन्स , राघव , विशेष , कृष्ण , मान्या आदि उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *