मोदीनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में इस साल प्रवेश प्रकिया ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही प्रवेश बेटियों के सुनिश्चित हो पाएंगे। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
ऑनलाइन होंगे आवेदन
ब्लॉक भोजपुर स्थित गांव कलछीना में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। कक्षा आठ तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा बालिकाओं को दी जाती है। विद्यालयों में गरीब व अनाथ बालिकाओं को प्रवेश दिए जाते हैं। इसके साथ ही खेलकूद की व्यवस्था, जूता, मोजा, यूनिफार्म व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। हर माह विद्यालयों का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी बीएसए के पास होती है। साथ ही जिलाधिकारी व शासन से आने वाली टीम भी व्यवस्थाओं को देखती है। कोरोना महामारी के कारण प्रवेश प्रक्रिया इस बार देरी से शुरू हो रही है। विद्यालयों में दाखिले लेने के लिए बालिकाओं को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। क्यूआर कोड पर स्कैन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन बालिकाएं कर सकती है। जुलाई माह में आवेदन लेने के बाद प्रवेश सुनिश्चित किए जाएंगे।
