मोदीनगर। दहेज में कार ना लाने से नाराज एक युवक ने नवविवाहिता को तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोजपुर थानान्तर्गत गांव नाहल निवासी सना की शादी 6 अप्रैल को कस्बा फरीदनगर निवासी अब्दूल कादिर उर्फ कदीम के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद कम दहेज लाने के लिए महिला को प्रताडित किए जाने लगा। विवाहिता से लगातार कार लाने की मांग की जा रही थी। मांग पूरी ना विवाहिता के साथ कई बार मारपीट भी की गई, जिस कारण गर्भपात भी हो गया। कार ना लाने से नाराज पति ने शुक्रवार को नवविवाहिता को तीन बार तलाक तलाक कह दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि विवाहिता के भाई आसिफ की तहरीर पर पति अब्दूल कादिर, मोहम्मद सत्तार, हैदरअली, इकराम व रानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।