मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव महमूदपुर सुजानपुर अखाड़ा निवासी एक मजदूर पर पिलखुवा में भवन निर्माण के दौरान जर्जर एचटी लाइन गिर जाने मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद अपने समर्थकों के साथ पिलखुवा स्थित बिजली घर पर पहुंचे किसान नेता पूर्व जिपंस डॉ बबली गुर्जर ने बिजलीघर पर प्रदर्शन करते हुए मृतक मजदूर के परिवार को सहायता राशि दिए जाने की मांग की। जिसके बाद एसडीएम धौलाना द्वारा पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ बबली गुर्जर ने बताया कि मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला महमूदपुर सुजानपुर अखाड़ा गांव निवासी जोगेंद्र जाटव पिलखुवा स्थित एक भवन के निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य कर रहा था। वीरवार सांय जब वह मकान की छत पर कार्य कर रहा था उसी दौरान छत से गुजर रही जर्जर हो चुकी एचटी लाइन जोगेंद्र के ऊपर आ गिरी। और एचटी लाइन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर जोगेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जोगेंद्र की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। डॉ बबली गुर्जर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह वे अपने अनेक समर्थकों के साथ पिलखुवा बिजली घर पहुंचे तथा वहां पर मृतक मजदूर के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। डॉ बबली गुर्जर के मुताबिक अधिकारियों के साथ घंटों जद्दोजहद करने के बाद एसडीएम धौलाना ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा।
प्रदर्शन करने वालों में डॉ बबली गुर्जर के अलावा जिला पंचायत सदस्य अनिल गौतम, ग्राम प्रधान विक्रम सिंह, बसपा नेता मोहित जाटव, शंभूलाल, अमित कुमार, दिनेश चंद, सुरेश कुमार, मूलेराम सहित दर्जनों लोग शामिल थे।