सात माह बाद सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जिले के स्कूल खुल चुके है।जिसमे केवल 9 वी से लेकर 12वी तक के छात्र छात्राएं ही सरकार की गाईड लाइन के अनुसार प्रवेश कर सकेंगे।वही स्कूल प्रशासन ने भी स्कूल आ रहे छात्रों के लिए एहतियात बरतनी शुरू कर दी है।दिल्ली मेरठ हाइवे स्तिथ डा केएन मोदी साइस एंड कामर्स कालिज में बच्चों की स्कूल परिसर में एंट्री होने पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।वही साथ ही बिना मास्क किसी भी छात्र छात्रा की एंट्री नहीं की जा सकेगी। बाहर से लाए गए खाने पीने की चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।स्कूल कक्ष मे छात्र छात्राओं द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कहीं ना कहीं अभिभावको के मन मे डर है।इसलिए स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की संख्या कम है।उन्होने अभिभावको से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की है।उन्होने कहा स्कूल प्रशासन बच्चो की देख रेख करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगा उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा।