मोदीनगर। अधिवक्ता बार एसोसिएशन मोदीनगर ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आए दिन तहसील परिसर में हो रहीं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से तहसील परिसर में आए दिन अधिवक्ताओं के चैंबरों से लैपटॉप, कंप्यूटर व बैटरे आदि चोरी होने की वारदात सामने आ रही हैं। गत दिनों चैंबर नंबर ३९ का शटर तोड़ने का प्रयास हुआ। अधिवक्ताओं कहना है कि परिसर में सीओ आदि अफसरों के कार्यालय होने के बाद भी असामाजिक तत्व उक्त वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जो चिंता का विषय है। उनका कहना है कि अधिवक्ता व उनके सहायक शाम सात बजे के बाद अपने घर चले जाते हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने के लिए नशा आदि में लिप्त होने पर रात होने पर भी परिसर में ही घू्मते रहते हैं जिनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए । ज्ञापन पर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी जगवीर सिंह, महासचिव पवन वीर सिंह तेवतिया, राजकुमार गुप्ता, उत्तम कुमार त्यागी व विशाल शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं।