मोदीनगर। आप पार्टी की मोदीनगर विधानसभा से महिला अध्यक्ष वीणा सिंधु के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर हुई चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महिला अध्यक्ष कल्पना वर्मा भी उपस्थित रही। पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र शर्मा का भी स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि कल्पना वर्मा ने बताया कि 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति अपने दिल्ली सरकार के किए गए कामों को दिल्ली मॉडल को घर-घर पहुंचाने का काम करेगी और दिल्ली सरकार के किए हुए कामों से जनता पूरी तरह से सहमत है जिसकी वजह से 2022 में प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार है।