मोदीनगर। लंकापुरी काॅलोनी में खुले देशी शराब के ठेके को बंद कराऐं जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता ने विरोध कर प्रदर्शन किया।
थानान्तर्गत लंकापुरी काॅलोनी में बस्ती के बीचों बीच खुले देशी शराब के ठेके को बंद करायें जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता प0 हरेन्द्र शर्मा ने ठेके पर पंहुच जमकर विरोध प्रदर्शन किया ओर प्रशासन से ठेका बंद करायें जाने की मांग की। हरेन्द्र शर्मा ने कहा कि बस्ती के बीचों बीच ठेका खुलने से उनका भविष्य भी खराब हो रहा है ओर बच्चें शराब के आदि हो रहे है। बच्चों पर शराब के ठेके से दुष्परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने इस संबन्ध में प्रशासन से शीघ्र कार्रवाही की मांग की है।