मोदीनगर। स्थानीय कॉलोनी निवासी (16) वर्षीय एक किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण कर अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की (16) वर्षीय बेटी गुरूवार सुबह बाजार से सामान लेने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम तक घर न लौटने पर खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने अपहरण कर अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।