मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग पर एसआरएम संस्थान के सामने अपने प्रोफेसर भाई के इंतजार में खड़े बिजली विभाग के ठेकेदार से पता पूछने के बहाने पिस्टल के बल पर सोने के जेवरात लूट लिए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ठेकेदार के मुंह में पिस्टल डाल दी। लूट करने के बाद बदमाश बाइक से मुरादनगर की ओर फरार हो गए। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। लूटे गए जेवरात की कीमत आठ लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर की बलवंतपुरा कॉलोनी निवासी यतीश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह बिजली विभाग में ठेकेदारी करते हैं। यतीश कुमार के भाई पकंज कुमार एसआरएम संस्थान में फैकल्टी पद पर कार्यरत हैं। मौसम खराब होने के कारण बुधवार सांय पंकज कुमार ने अपने भाई यतीश को फोन कर एसआरएस संस्थान आने के लिए कहा। वह कार सड़क किनारे खड़ी करके बाहर निकल आए। इसी बीच बाइक सवार दो युवक आए और यतीश से पूछा कि मेरठ यहां से कितनी दूर है। यतीश ने बताया कि 25 किलोमीटर दूर है। इसी बीच बाइक सवार एक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली और यतीश की कनपटी पर लगा दी। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर यतीश से दो सोने की चेन, अगुंठी व कड़ा लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने यतीश के मुंह में पिस्टल डाल दी और गोली मारने की धमकी दी। लूट करने के बाद बदमाश यूटर्न लेकर मुरादनगर की ओर को फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लूटे गए जेवरात की कीमत आठ लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।
पुलिस की लापरवाही आई सामने