मोदीनगर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की गाजियाबाद शाखा द्वारा दो दिन की सीए स्टूडेंट्स की नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के 500 छात्रों ने भाग लिया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए निहार जंबूसरिया ने कहा की सीए का पाठ्यक्रम देश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कोर्स है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने जानकारी दी की सीए फाइनल का रिजल्ट 13 या 14 सितंबर को जारी होने जा रहा है। टैक्स गुरु सीए गिरीश अहूजा, आईसीआई के पास्ट प्रेसिडेंट अतुल गुप्ता, पीएस राठौड़ आदि के द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया