ब्लाक भोजपुर में ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को शांतिपूर्ण ढंग से शपथ दिलाई गई। खंड विकास अधिकारी ने वर्चुअल तरीके से 17 ग्राम प्रधानों व 205 ग्राम सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि 30 प्रधान ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम अधूरा होने की वजह से शपथ नहीं ले सके।
बताते चले कि प्रशासन ने ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए पूरी तैयारी की थी। मंगलवार की सुबह आठ बजे ही सभी पंचायत सचिव अपनी अपनी निर्धारित की गई ग्राम पंचायतों में पहुंच गए और ग्राम प्रधानों को लैपटाप तथा मोबाइल के जरिए जूम एप से जोड़ा। इसके बाद नौ बजे शपथ दिलाने का कार्य शुरू हो गया। ब्लाक भोजपुर में बीडीओ फैजल आलम खान ने 47 ग्राम प्रधानों में से 17 को शपथ दिलाई जबकि, 30 प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम अधूरा होने की वजह से शपथ नहीं ले सके। संभावना है कि जून माह में पुनः ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव व काॅरम पूरा होने पर ही 37 ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण कर सकेंगे।