शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी रिटायर पुलिसकर्मी से ट्रेजरी में ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की बात कहकर 2.90 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की बात कहकर एटीएम व मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी ले ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की तलाश करनी शुरू कर दी है।
मोदीनगर हापुड मार्ग स्थित शास्त्री नगर कॉलोनी में वीर सिंह परिवार सहित रहते है। वीर सिंह यूपी पुलिस में उप निरीक्षक पद पर कार्यरत थे। दो साल पहले वीर सिंह उपनिरीक्षक पद से रिटायर हो गए और अब वह पेंशन ले रहे है। पेंशन लेने वाले व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष अपना जीवन प्रमाण पत्र ट्रेजरी में जमा करना होता है। जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर पेंशन रोक दी जाती है। गत चार जून को वीर सिंह के पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को गाजियाबाद ट्रेजरी का पेंशन विभाग का बाबू बताया। इसके बाद उसने वीर सिंह से कहा कि अभी तक आपका जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं हुआ। यदि जल्दी जमा नहीं किया तो पेंशन बंद कर दी जाएगी। इसके बाद उसने कहा कि यदि आप चाहे तो ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने वीर सिंह से खाते एटीएम कार्ड व मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी दे दी। जिसके बाद उन्हें 2.90 रूपये की ठगी का मोबाइल पर आये मैसेज से पता चला। पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।