मोदीनगर। लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर 8 से अधिक किसानों की हत्या किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा ने भी अनेक रालोद कार्यकर्ताओं के संग महामहीम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन कोतवाल मुनेन्द्र सिंह को सौपा।
रालोद के पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा बेवजह विपक्षी पार्टियों के नेताओं की गिरफ्तारी और किसानों की हत्या के विरोध में आवाज बुलंद करते हुये भारी संख्या में रालोद कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय पर आयोजित एक पे्रसवार्ता को संबोधित करते हुऐ कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेशभर में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है। शान्तिपूर्ण ढ़ग से प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ इस अन्यायपूर्ण व्यवहार का वह विरोध करते है। सुदेश शर्मा ने इस मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के विरूद्व कठोर कार्रवाही सहित मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी सहित घायलों को भी आर्थिक सहायता की मांग करते हुये कोतवाली मुनेन्द्र सिंह को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौपा।
मोदीनगर में बढ़ी सतर्कता
लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद हुए बवाल को देखते हुए मोदीनगर में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। सोमवार की सुबह से तहसील पर एसडीएम और सीओ को सतर्क करने के साथ ही हाइवे व लिंक मार्गाें पर पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। लखीमपुर में हुई घटना के बाद कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों में भारी नाराजगी है। इतना ही नही पर्याप्त इंतजाम करने के साथ किसान नेताओं पर पहरेदारी रखी जा रही है।