दिनांक 31/01/ 2021 को गिन्नी देवी मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन कियागया । आज के दिन का प्रारंभ स्वयं सेविकाओं ने श्रमदान से किया।
सबसे पहले शिविर स्थल की साफ-सफाई तथा व्यवस्था करने के पश्चात स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को क्रमवार प्रस्तुति करना आरंभ किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग आचार्य श्री तिलक राज जी, जानी-मानी समाज सेविका श्रीमती अनिला आर्या जी और श्रीमती निर्मल नेहरा थे।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

सात दिवसीय शिविर के सफल समापन के अवसर पर स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती अनिला आर्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मूलभूत सिद्धांतों को जीवन में अंगीकार करते हुए जीवन में कुछ आदर्शों को प्राप्त करने के ऊपर विचार प्रस्तुत किए।योग आचार्य श्री तिलक राज जी ने जीवन में संयम का महत्व बताते हुए इसे अपनाने बल दिया ।

श्रीमती निर्मल नेहरा जी ने समाज में उत्पन्न सामाजिक बुराइयों से अपने आप को बचाए रखने की अपील की। विशेष रूप से साइबर क्राइम के बदलते हुए प्रभाव से बचने की अपील सामने आई।स्वयं सेविकाओं ने सामाजिक कुरीतियों, खुले में शौच, बालिका मृत्यु पर प्रस्तुती कीं।

शिवांगी ने महात्मा गांधी पर एक कविता प्रस्तुत की। फरजाना,गुलफशां, इमरोज, फिजा, लायवा,कसक, प्रीति ने शौच मुक्त भारत पर एक नुक्कड़ नाटक करके सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । इस नाटक में स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए शौच मुक्त भारत के लिए जोरदार अपील की गई।

पूजा, रानी ने अभी मुझ में कहीं गीत प्रस्तुत किया और खुशी ने शास्त्रीय नृत्य जिसकी मुख्य अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।तीन इकाइयों का सात दिवसीय शिविर आज समाप्त हो गया। चौथी इकाई का समापन समारोह 03/01/2021 को समाप्त होगा ।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *